कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, अब तक दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। सेना ने पूरे इलाके को घेर रखा है और यह ऑपरेशन तब शुरू किया गया था जब सुरक्षाबलों को सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश की जानकारी मिली।
सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया है, क्योंकि इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि हाल के दिनों में सीमा पार से आतंकियों की गतिविधियों में फिर से वृद्धि देखी गई है।
संयुक्त अभियान के दौरान, सेना और पुलिस ने वारसन क्षेत्र के ब्रिजथोर जंगलों में आतंकियों के एक ठिकाने का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने दो AK सीरीज की राइफलें, चार रॉकेट लॉन्चर, गोला-बारूद का बड़ा जखीरा और अन्य सैन्य सामग्री बरामद की।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह ऑपरेशन श्रीनगर स्थित भारतीय सेना की चिनार कोर को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि तलाशी अभियान अभी भी जारी है ताकि इलाके में छिपे हुए अन्य आतंकियों को पकड़ने में सफलता मिल सके।
सेना और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से यह संदेश भी जाता है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल आतंकियों की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में LoC पर भीषण मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी














