---Advertisement---

गढ़वा: चप्पल पहन कर स्कूल आने पर प्रिंसिपल ने छात्रा को पीटा, डिप्रेशन में जाने से पड़ी बीमार; हुई मौत

On: October 15, 2025 11:54 AM
---Advertisement---

गढ़वा: जिले के बड़गड़ प्रखंड स्थित परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय की 12वीं की छात्रा दिव्या कुमारी की इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई। दिव्या के पिता अजय प्रसाद ने बताया कि उनकी बेटी 15 सितंबर को स्कूल गई थी, स्कूल की प्रिंसिपल ने उसे कथित तौर पर थप्पड़ मारा था। वजह थी कि वह स्कूल के जूते नहीं, बल्कि चप्पल पहन कर आ गई थी। परिवार और ग्रामीणों का आरोप है कि दिव्या को सबके सामने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिससे वह गहरे डिप्रेशन में चली गई। इसके बाद दिव्या लगातार दो दिन बीमार रही और उसे प्राथमिक इलाज के लिए डाल्टेनगंज ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई

दिव्या की मौत से परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा है। उन्होंने बड़गड़ थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की है। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने बड़गड़ बाजार स्थित हनुमान मंदिर चौक के पास शव के साथ सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर रास्ता रोक दिया और न्याय की मांग जोर-शोर से की।

जाम की सूचना मिलने पर भंडरिया के इंस्पेक्टर सुभाष कुमार, बड़गड़ थाना प्रभारी दीपक कुमार मौर्य, बीडीओ अमित कुमार और सीओ राकेश भूषण सिंह मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने किसी भी समझौते पर सहमति नहीं दी।

स्थानीय सांसद बीडी राम भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करने की कोशिश की। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानाध्यापिका की पिटाई और मानसिक प्रताड़ना सीधे तौर पर दिव्या की मौत की वजह बनी, और वे इसके लिए न्याय चाहते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now