---Advertisement---

रांची में दिनदहाड़े सीमेंट कारोबारी पर फायरिंग, आधा दर्जन से अधिक गोलियां मारकर अपराधी फरार

On: October 15, 2025 1:47 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

रांची/डेस्क। राजधानी के कटहल मोड़ इलाके में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाइक सवार अपराधियों ने एक सीमेंट कारोबारी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमलावरों ने कारोबारी राधेश्याम साहू को आधा दर्जन से अधिक गोलियां मारीं और मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल राधेश्याम साहू को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना कटहल मोड़ स्थित शांभवी इंटरप्राइजेज नामक छड़ एवं सीमेंट की दुकान के पास हुई। बताया गया कि राधेश्याम साहू रोजाना की तरह अपनी दुकान के बाहर खड़े थे, तभी दो बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और बिना कुछ कहे उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गोलीबारी की वजह आपसी विवाद बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश में छापेमारी अभियान तेज कर दिया है।

फिलहाल पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now