---Advertisement---

इंदौर में 24 किन्नरों ने एक साथ पिया फिनाइल, अस्पताल में कराए गए भर्ती; पढ़ें इस दर्दनाक घटना के पीछे की पूरी कहानी

On: October 16, 2025 12:30 PM
---Advertisement---

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में किन्नर समाज के दो गुटों के बीच चल रहा विवाद बुधवार को भयावह रूप ले लिया। नंदलालपुरा इलाके में एक गुट के करीब 24 किन्नरों ने सामूहिक रूप से फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, घटना पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के नंदलालपुरा स्थित डेरे की है, जहां अचानक किन्नरों द्वारा फिनाइल पीने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजा खुलवाया और सभी को एंबुलेंस व पुलिस वाहनों से एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां 3-4 किन्नरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, यह कदम किन्नर समाज के दो गुटों के बीच चल रहे विवाद और हालिया पुलिस केस से उपजे तनाव के कारण उठाया गया। बताया जा रहा है कि घटना से पहले एक किन्नर ने दो ‘ठग पत्रकारों’ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।

दरअसल, मंगलवार (14 अक्टूबर) को पंढरीनाथ थाने में दर्ज शिकायत में एक किन्नर ने आरोप लगाया था कि आरोपी पंकज जैन और उसके साथी अक्षय ने उसके साथ जबरन संबंध बनाए, मारपीट की और धमकाया। शिकायत के मुताबिक, 30 मई को उसके गुरु के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद 12 जून को आरोपी पंकज और अक्षय डेरे पर आए और उत्पीड़न किया।

किन्नर ने बताया कि पंकज ने उसे पहली मंजिल पर ले जाकर जबरन संबंध बनाए और कहा कि अगर उसने किसी को बताया तो एनकाउंटर करवाने और समाज में बदनाम करने की धमकी दी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ बलात्कार, मारपीट और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, एसीपी देशेश अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। “किन्नरों द्वारा जहरीली वस्तु सेवन किए जाने की पुष्टि हुई है। सभी को अस्पताल भेजा गया है और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

बताया जा रहा है कि किन्नर समाज के अंदर गद्दी और संपत्ति को लेकर भी पुराना विवाद चल रहा है। पायल गुरु और सीमा गुरु के समर्थक गुट कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। इस मामले में पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने पहले ही एक एसआईटी का गठन किया था, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी जांच टीम को कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, और किन्नर समाज में तनाव को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now