---Advertisement---

घाटशिला उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने किया नामांकन, दिग्गज नेताओं की रही मौजूदगी

On: October 17, 2025 3:30 PM
---Advertisement---

Ghatshila By Election: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान शुक्रवार को राजनीतिक हलचल तेज हो गई। भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने समर्थकों के भारी उत्साह के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के मौके पर माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा नजर आया।

खास बात यह रही कि नामांकन के दौरान कई बड़े नेता एक मंच पर नजर आए, जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। बाबूलाल सोरेन के नामांकन के समय जमशेदपुर पूर्व के विधायक सरयू राय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी मौजूद रहे। दिग्गज नेताओं की इस उपस्थिति को सियासी रणनीति के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

बाबूलाल सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के पुत्र हैं। वे पिछली विधानसभा चुनाव में भी राजग गठबंधन से मैदान में उतरे थे, हालांकि उस समय उन्हें झामुमो के रामदास सोरेन से हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव जीतने के बाद रामदास सोरेन झारखंड सरकार में मंत्री बने थे। उनके अचानक निधन के बाद घाटशिला सीट रिक्त हुई, जिसके चलते अब यह उपचुनाव कराया जा रहा है।

राजनीतिक पर्यवेक्षक मान रहे हैं कि इस बार घाटशिला उपचुनाव न सिर्फ स्थानीय स्तर पर, बल्कि राज्य की सत्ता समीकरणों पर भी असर डाल सकता है। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सभी की निगाहें उम्मीदवारों की अगली रणनीति और दलों के प्रचार अभियान पर टिकी हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now