---Advertisement---

चतरा में TSPC के दो एरिया कमांडर ने डाले हथियार, पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

On: October 17, 2025 5:13 PM
---Advertisement---

चतरा: जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के दो एरिया कमांडर, कुणाल और रोहिणी गंझू ने आईजी सुनील भास्कर के समक्ष हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया।

सरेंडर के दौरान दोनों नक्सलियों ने पुलिस को एक एसएलआर राइफल, एक ऑटोमैटिक राइफल और करीब 200 कारतूस सौंपे। बताया जा रहा है कि कुणाल पर चतरा और पलामू जिलों में 16 से अधिक नक्सली मामले दर्ज हैं, जबकि रोहिणी गंझू पर एक दर्जन से ज्यादा गंभीर मामले लंबित हैं।

दोनों नक्सली कई नक्सली वारदातों में सीधे तौर पर शामिल रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल के महीनों में चलाए जा रहे सघन अभियान और लगातार नक्सल ठिकानों पर हो रही कार्रवाई के चलते इन दोनों ने आत्मसमर्पण करने का फैसला लिया।

आईजी सुनील भास्कर ने कहा कि सरकार की पुनर्वास नीति के तहत इन दोनों को समाज की मुख्यधारा में वापस लाने के लिए आवश्यक सहयोग और सहायता दी जाएगी। उन्होंने इसे शांतिपूर्ण और नक्सल मुक्त झारखंड की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

पुलिस का मानना है कि इन दो नक्सलियों के सरेंडर से टीएसपीसी की गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है और आने वाले दिनों में संगठन के अन्य सक्रिय सदस्यों पर भी दबाव बढ़ेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now