---Advertisement---

हजारीबाग: सीमेंट व्यवसायी के घर-दुकान में डकैती, परिवार को बनाया बंधक; 6 लाख और जेवर लूटे

On: October 18, 2025 1:45 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: जिले में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अपराधी अब कानून का खौफ खो चुके हैं। स्थिति यह हो गई है कि वे घरों में घुसकर परिवार को बंधक बना रहे हैं और बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

ताजा मामला हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत गोरहर थाना क्षेत्र का है, जहां बीती रात सीमेंट व्यवसायी सुनील कुमार पांडेय के घर और दुकान में डकैती की बड़ी घटना हुई।

जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब आधा दर्जन नकाबपोश अपराधी एक कार और बाइक से ‘सूर्यकुंड ट्रेडर्स’ पहुंचे। वहां मौजूद सुनील कुमार पांडेय को हथियार के बल पर बंधक बना लिया गया। अपराधियों ने व्यापारी और उनके बेटे सुमित पांडेय की बंदूक की बट से बेरहमी से पिटाई की, जिससे दोनों घायल हो गए। इसके बाद अपराधी परिवार के अन्य सदस्यों को भी एक कमरे में बंद कर दुकान के ऊपर स्थित घर में घुस गए।

घर की तलाशी लेकर अपराधियों ने करीब 6 लाख रुपये नकद और कीमती गहने लूट लिए और फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, बरकट्ठा अंचल निरीक्षक इमदाद अंसारी और गोरहर थाना प्रभारी नीतीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल परिवार को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी बरकट्ठा भेजा गया।

इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now