सिल्ली:- बुद्धा पब्लिक स्कूल में शनिवार के दिन दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में स्कूल की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न प्रकार के रंगोली बनाकर शिक्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।छात्राओं ने रंगोली बनाकर दीपावली से पूर्व दिवाली उत्सव भी मनाया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक रणधीर कौशिक ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बौद्धिक एवं मानसिक विस्तार के साथ कलात्मक क्षेत्र में रूचि जागृत करना है।वहीं विद्यालय के प्राचार्य वी सुधीर राव ने छात्राओं की रचनात्मक प्रतिभा की सराहना की।कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक गोविंदर सिंह,नकुल बड़ाइक,जितेंद्र महतो,सुमंत कुमार,राहुल भद्रा, लंकेश्वर,विपुल रॉय एवं शिक्षिकाएं अंजली कुमारी,प्रतिमा देवी,प्रिया दुबे,स्मिता कुमारी का सराहनीय योगदान रहा।
बुद्धा पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता ,छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा








