जमशेदपुर:पतंजलि कोल्हान प्रभारी अजय कुमार झा, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं योग शिक्षक गुलाब सिंह, वरिष्ठ योग शिक्षक रामवृक्ष निराला एवं वरिष्ठ महिला योग शिक्षिका आरती सिन्हा के गरिमामयी उपस्थिति में पृथ्वी पर्यावरण पार्क मानगो में पतंजलि सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पतंजलि कोल्हान प्रभारी अजय कुमार झा ने पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में होने वाले मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर एवं 14 दिसंबर 2025 को जमशेदपुर में होने वाले पतंजलि महासम्मेलन की जानकारी दी एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।

उन्होंने पतंजलि सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर की महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल योगाभ्यास के विभिन्न पहलुओं को बताता है बल्कि यह हमारे जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव लाता है।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने भी अपने-अपने अनुभव को साझा किया। मौके पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार, पृथ्वी पर्यावरण पार्क योग कक्षा के अनन्य सहयोगी प्रकाश नारायण, विवेक मंडल, विसर्जन शर्मा एवं अन्य उपस्थित थे।









