---Advertisement---

प्राचीन ऋषि काली मंदिर, कुम्हार टोली में दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान सोमवार से

On: October 19, 2025 9:01 PM
---Advertisement---

मुख्य अतिथि होंगे तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा, क्षेत्र के अधिकारी जनप्रतिनिधि रहेंगे शामिल

बुंडू :- कुम्हार टोली स्थित प्राचीन ऋषि काली मंदिर में इस वर्ष भी पारंपरिक श्रद्धा और भक्ति के साथ दो दिवसीय भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। प्राचीन ऋषि काली मंदिर पूजा समिति, कुम्हार टोली, बुंडू (राँची) ने बताया कि यह कार्यक्रम 20 और 21 अक्टूबर को आयोजित होगा, जिसमें भक्तगण बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

पहले दिन 20 अक्टूबर को संध्या 6 बजे महाआरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद शाम 7 बजे से भजन संध्या और रात 11 बजे से विशेष पूजन संपन्न होगा।
दूसरे दिन 21 अक्टूबर की सुबह 4 बजे महाप्रसाद वितरण किया जाएगा, वहीं संध्या 7 बजे से धार्मिक नृत्य प्रस्तुति का आयोजन होगा।

इस अवसर पर तमाड़ विधानसभा के विधायक विकास कुमार मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी क़िस्टो कुमार बेसरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश, थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा, महिला थाना प्रभारी खुशबू वर्मा तथा प्रमुख राजकुमार बिंझिया ‘फेकला’ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष महावीर कुम्हार ने कहा कि माँ ऋषि काली का यह वार्षिक अनुष्ठान पूरे क्षेत्र की आस्था और एकता का प्रतीक है। इस वर्ष भी मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है। हमारा उद्देश्य है कि माँ काली की कृपा से क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।

समिति में संरक्षक स्व.ऋषिकेश चक्रवर्ती, मुख्य संरक्षक गणेश कुम्हार, विशिष्ट संरक्षक अरुण कुमार जैन और जमीनदाता स्व. प्रयाग कुम्हार हैं।
मुख्य पदाधिकारियों में सुधीर कुम्हार, बुधराम कुम्हार, बुधन कुम्हार, विनोद कुम्हार, शोभित जायसवाल, उत्तम कुम्हार, सूरज कुम्हार, बुका कुम्हार, प्रकाश कुम्हार, लखी कुम्हार, अमन भगत सहित सैकड़ो ग्रामीण शामिल हैं।

मंदिर समिति ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे परिवार सहित इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर माँ ऋषि काली का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now