---Advertisement---

रांची में छठ पूजा को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी, 27 और 28 अक्टूबर को शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

On: October 22, 2025 1:22 PM
---Advertisement---

रांची: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर राजधानी रांची में ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक तैयारी की है। छठ पर्व 27 और 28 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और वाहनों के दबाव को देखते हुए ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने विशेष यातायात योजना जारी की है।

भारी और मालवाहक वाहनों पर रोक


छठ पूजा के दौरान यातायात सुचारू रखने के लिए 27 अक्टूबर सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक और 28 अक्टूबर सुबह 2 बजे से दोपहर 1 बजे तक रांची शहर में मालवाहक और भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।


इन वाहनों को रिंग रोड से होकर अपने गंतव्य तक जाने की अनुमति दी गई है।

इसके अलावा, 27 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक छोटे मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।

27 अक्टूबर दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक चांदनी चौक (कांके) से राम मंदिर के बीच ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन वर्जित रहेगा।

फिरायालाल चौक से चडरी तालाब और जेल चौक से फिरायालाल चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा।

आवश्यकता पड़ने पर अन्य मार्गों को भी अल्प अवधि के लिए डायवर्ट या स्टॉप किया जा सकता है।


श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न घाटों और तालाबों के पास वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है:

हटनिया तालाब – नगर निगम पार्क और एसएसपी आवास चौक से लगते मार्ग पर सड़क किनारे पार्किंग

कांके डैम – सीएमपीडीआई, गांधी नगर और रॉक गार्डन में पार्किंग

छठ तालाब (शालीमार बाजार) – शालीमार बाजार और शहीद मैदान में पार्किंग

बड़ा तालाब – सर्जना चौक से फिरायालाल के बीच स्थित पार्किंग स्थल एवं किशोरगंज चौक मार्ग पर सड़क किनारे पार्किंग

स्वर्णरेखा नदी, चुटिया – सरस्वती शिशु मंदिर के बगल में पार्किंग स्थल

बनस तालाब, चुटिया – सड़क किनारे वाहन पार्क करने की सुविधा

निवारणपुर – देवेंद्र मांझी चौक के पास पार्किंग व्यवस्था

जेल चौक और लालपुर थाना क्षेत्र – सड़क किनारे पार्किंग की सुविधा


25 से अधिक स्थानों पर ट्रैफिक जवानों की तैनाती
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि छठ पूजा के दौरान शहर के 25 से ज्यादा प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक जवानों की तैनाती की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को किसी तरह की असुविधा न हो।

ट्रैफिक विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों और पार्किंग स्थलों का उपयोग करें तथा ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें ताकि महापर्व छठ शांति और श्रद्धा के साथ संपन्न हो सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत