---Advertisement---

टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस तीन महीने के लिए रद्द, यात्रियों में नाराजगी

On: October 22, 2025 1:51 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को 01 दिसंबर 2025 से 27 फरवरी 2026 तक रद्द करने का निर्णय लिया है। रेलवे ने कोहरे की आशंका को वजह बताया है, लेकिन इस फैसले से झारखंड, बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के करीब 1500 से अधिक यात्रियों को हर फेरे में परेशानी झेलनी पड़ेगी।

ट्रेन के हर सफर में सिर्फ टाटानगर से ही सात से आठ सौ यात्री सवार होते हैं। यह एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन, सोमवार और बुधवार को चलती है। जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का परिचालन 13 अप्रैल 2003 को शुरू हुआ था। यह ट्रेन लगभग 1747 किलोमीटर की दूरी करीब 33 घंटे में तय करती है और पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार के यात्रियों के बीच यह पहली पसंद मानी जाती है।

यात्रियों में रोष, बोले– सिर्फ इस ट्रेन को ही क्यों बंद किया जाता है?

यात्रियों का कहना है कि हर साल ठंड के मौसम में रेलवे इसी ट्रेन को रद्द कर देता है, जबकि टाटानगर से दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम, राजधानी, नीलांचल और संपर्क क्रांति जैसी ट्रेनें नियमित रूप से चलती रहती हैं। यात्रियों का कहना है कि सिर्फ जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को बंद करना अनुचित है।

सिख समाज के लोगों ने इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह ट्रेन उनके लिए धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थलों तक पहुंचने के लिए यह ट्रेन सबसे सुविधाजनक रही है।

अन्य ट्रेनों पर बढ़ेगा दबाव

जलियांवाला बाग एक्सप्रेस के रद्द होने से टाटानगर-जम्मूतवी, राजधानी और संपर्क क्रांति जैसी ट्रेनों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ेगा। इसके साथ ही यात्रियों को लंबी वेटिंग, ऊंचे किराए और कनेक्टिंग ट्रेनों की झंझट का सामना करना पड़ेगा।

यात्रियों ने रेलवे से मांग की है कि कोहरे के मौसम में वैकल्पिक व्यवस्था की जाए या जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को सीमित स्टॉप के साथ ही सही, लेकिन पूरी तरह बंद न किया जाए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

मखदुमपुर: दो पक्षों में हिंसक झड़प के बाद कार क्षतिग्रस्त और लगाई गई आग, सीसीटीवी में कैद

झारखंड:फिर भीषण ट्रेन दुर्घटना,सिमडेगा में मालगाड़ी के 10 डिब्बे बेपटरी भारी नुकसान, ट्रेन परिचालन ठप

CGL पेपर लीक केस में सीआईडी ने वित्त विभाग के SO गिरफ्तार, बाबूलाल मरांडी बोले— “जिसने आवाज उठाई, वही गिरफ्तार”

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का भाजपा ने किया पुतला दहन, कहा— झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल

मखदुमपुर: पुराने विवाद में दो पक्षों में फिर हिंसक झड़प,स्थिति तनावपूर्ण,अनहोनी की आशंका,सीसीटीवी में कैद देखें

हजारीबाग:कटकमसांडी में एक ही परिवार की चार लड़कियां तालाब में डूबी,पसरा मातम