झारखंड वार्ता संवाददाता
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। चार दिवसीय सूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर पूरे अनुमंडल क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। शहर से लेकर गांव तक छठ के पारंपरिक गीतों की मधुर धुनों से पूरा इलाका में वातावरण को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया है। श्री बंशीधर सूर्यमंदिर स्थित मुख्य छठ घाट सहित सभी घाटों पर साफ-सफाई, टेंट, लाइट और साउंड की व्यवस्था जोरों पर की जा रही है ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस बार श्री बंशीधर सूर्यमंदिर ट्रस्ट की ओर से छठ व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव स्वयं तैयारी की निगरानी कर रहे हैं। उनके देखरेख में मंदिर परिसर की सजावट, घाट की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, झरने से जलप्रवाह की व्यवस्था सहित अन्य कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं।
वहीं बुधवार को एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह एवं थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने श्री बंशीधर सूर्यमंदिर स्थित मुख्य छठ घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा एवं व्यवस्था की वस्तुस्थिति का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि पर्व के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। छठ घाटों पर पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष बल की तैनाती रहेगी। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि छठ पर्व को शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्ण माहौल में संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान श्री बंशीधर सूर्यमंदिर ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, उमाशंकर जायसवाल,अनिल प्रसाद कमलापुरी सहित कई पदाधिकारी एवं स्थानीय श्रद्धालु मौजूद थे।
छठ पर्व की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, थाना प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश













