---Advertisement---

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

On: October 23, 2025 8:24 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। श्री बंशीधर नगर थाना परिसर में गुरुवार को थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार की अध्यक्षता में पुलिस पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के लंबित मामलों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई और सभी पुलिस पदाधिकारियों को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिले, यह पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसलिए सभी अधिकारी अपने-अपने स्तर से सक्रिय रहकर मामलों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने आगामी छठ महापर्व को लेकर विशेष निर्देश भी जारी किए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दौरान व्रती एवं श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में आवाजाही होती है, जिससे बाजारों और घाटों पर भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में पुलिस बल को सतर्क रहना होगा ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, अफरा-तफरी या असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि व्रतियों के आने-जाने के मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जाए। साथ ही खरीदारी के दौरान आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए। थाना प्रभारी ने संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, नियमित पेट्रोलिंग और सीसीटीवी मॉनिटरिंग बढ़ाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि छठ पर्व शांति, आस्था और अनुशासन का प्रतीक है। इसलिए सभी पुलिस अधिकारी और जवान पूरी निष्ठा, सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करें ताकि पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।

थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना और आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाना पुलिस का सर्वोच्च कर्तव्य है। उन्होंने पुलिस बल से अपील की कि किसी भी सूचना या शिकायत पर तुरंत और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करें।

बैठक में एसआई शशिकांत शुक्ला,अमित प्रसाद,विनोद सिंह,अंजनी सिंह, एएसआई संजय पासवान,संजय महतो,अनुज सिंह,सुरीन टूटू,सुदामा राम आदि मौजूद थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं

श्री बंशीधर नगर में उधार पैसे मांगने पर बवाल, महिला समेत 3 लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, आरोपी फरार

छठ पर्व की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, थाना प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज़: चौपाटी रेस्टोरेंट मालिक हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह पुलिस मुठभेड़ में घायल, रिम्स में भर्ती

श्री बंशीधर नगर में धनतेरस पर धन की बारिश, लक्ष्मी-कुबेर रहे मेहरबान, 6 करोड़ से अधिक का हुआ कारोबार