---Advertisement---

मंच टूटने से गिरे बाहुबली नेता अनंत सिंह, वीडियो वायरल

On: October 26, 2025 9:08 PM
---Advertisement---

मोकामा: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बाहुबली नेता और मोकामा विधानसभा सीट से उम्मीदवार अनंत सिंह के साथ एक अप्रत्याशित घटना हो गई। शनिवार को चुनावी प्रचार के दौरान जिस मंच पर वे समर्थकों के साथ खड़े होकर भाषण दे रहे थे, वह अचानक भरभराकर गिर गया।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना रामपुर डुमरा गांव में हुई, जहां अनंत सिंह अपने समर्थकों के बीच चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उनके समर्थकों ने उनके लिए लकड़ी-बांस से एक अस्थायी मंच तैयार किया था। जैसे ही भीड़ ने ‘JDU जिंदाबाद’, ‘नीतीश कुमार जिंदाबाद’ और ‘अनंत बाबू जिंदाबाद’ के नारे लगाने शुरू किए, वैसे ही मंच पर बढ़ते भार के कारण स्टेज अचानक टूट गया।

देखते ही देखते अनंत सिंह समेत मंच पर मौजूद समर्थक और सुरक्षाकर्मी नीचे गिर पड़े। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। उनके सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत अनंत सिंह को उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सौभाग्य से उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।

इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे मंच गिरने के बाद भीड़ में हड़कंप मच गया और समर्थक अनंत सिंह की मदद के लिए दौड़ पड़े।


बता दें कि अनंत सिंह इस बार मोकामा विधानसभा सीट से JDU के उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं। वे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की उम्मीदवार वीणा देवी और जन स्वराज पार्टी (JSP) के प्रत्याशी प्रियदर्शी पीयूष का मुकाबला कर रहे हैं।

मोकामा विधानसभा सीट को बिहार की हॉट सीटों में से एक माना जा रहा है। इस सीट पर दो बाहुबलियों के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिल रही है। एक ओर JDU से अनंत सिंह हैं, तो दूसरी ओर RJD ने बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी को मैदान में उतारा है। दोनों की छवि क्षेत्र में प्रभावशाली और विवादित रही है, जिसके कारण मुकाबला और भी दिलचस्प बन गया है।

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि मोकामा में इस बार चुनाव सिर्फ पार्टियों के बीच नहीं, बल्कि दो बाहुबली गुटों की प्रतिष्ठा की लड़ाई भी बन चुका है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now