---Advertisement---

गढ़वा में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आने से दो की मौत, बच्ची गंभीर रूप से घायल

On: October 27, 2025 4:20 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिले में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक 9 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा गढ़वा-पलामू फोरलेन पर सदर थाना क्षेत्र के हूर चहल गांव के पास करीब सुबह 11 बजे हुआ। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान डुमरिया गांव निवासी 55 वर्षीय गणेश बैठा और मेराल थाना क्षेत्र के तेनार गांव निवासी 27 वर्षीय छोटू रजक के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल बच्ची छोटू रजक की 9 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों लोग एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर गढ़वा बाजार छठ पर्व की खरीदारी करने जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गणेश बैठा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटू रजक और उसकी बेटी अंजली गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन हालत नाजुक होने पर छोटू रजक को रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने गढ़वा-पलामू फोरलेन को जाम कर दोषी ट्रक चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसे बाद में जब्त कर लिया गया है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि फोरलेन पर वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। ग्रामीणों ने सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।

इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now