जोधपुर: राजस्थान में शुक्रवार सुबह आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA), राज्य एटीएस (Anti Terrorist Squad) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जोधपुर, सांचौर और पीपाड़ क्षेत्र में तड़के करीब 5 बजे एक साथ की गई इस छापेमारी में तीन संदिग्ध मौलवियों को हिरासत में लिया गया है। एजेंसियों को इन व्यक्तियों के आतंकी संगठनों से संपर्क और विदेशी फंडिंग नेटवर्क में शामिल होने के इनपुट मिले थे।
जोधपुर: चौखा से अयूब पकड़ा गया
जोधपुर के चौखा इलाके में एनआईए, एटीएस और आईबी की टीम ने अयूब पुत्र गफ्फार को हिरासत में लिया। सूत्रों के अनुसार, अयूब पर विदेशी फंडिंग के जरिए आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने और संदिग्ध नेटवर्क से जुड़े रहने के आरोप हैं। टीम ने मौके से मोबाइल फोन, महत्वपूर्ण दस्तावेज, साहित्य और चंदे की रसीदें जब्त की हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय के मार्गदर्शन में हुई है।
सांचौर: मदरसे से मौलवी उस्मान हिरासत में
दूसरी छापेमारी सांचौर के झेरडियावास स्थित एक मदरसे में की गई, जहां से मौलवी उस्मान को पकड़ा गया। उस्मान पर इंटरनेशनल नेटवर्क के जरिए फंडिंग और आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने का शक है। छापेमारी के बाद मदरसे को सील कर स्थानीय पुलिस और आईबी टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है।
पीपाड़: मसूद अंडरग्राउंड होने के बाद गिरफ्तार
तीसरी कार्रवाई पीपाड़ में की गई, जहां मसूद पुत्र अनवर को हिरासत में लिया गया। जानकारी के अनुसार, जोधपुर में अयूब के पकड़े जाने के बाद मसूद छिपने की कोशिश में था, लेकिन एटीएस ने उसे ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया। टीम को उससे भी विदेशी संपर्कों से जुड़े अहम दस्तावेज मिले हैं।
इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी
तीनों स्थानों पर गिरफ्तारियों के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हैं। मदरसों, धार्मिक स्थलों और किराये के मकानों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। तकनीकी इनपुट और लंबे समय से चल रही निगरानी के आधार पर यह सर्च और ऑपरेशन आगे भी जारी रहने की संभावना है।
अधिकारियों ने आधिकारिक बयान देने से किया इनकार
फिलहाल एनआईए, एटीएस और आईबी ने इस पूरे अभियान पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के बाद एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हो सकता है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
माना जा रहा है कि यह ऑपरेशन राजस्थान में सक्रिय आतंकी नेटवर्क और विदेश से आने वाली संदिग्ध फंडिंग चैनलों पर बड़ा प्रहार है।
राजस्थान में NIA, ATS और IB की बड़ी कार्रवाई, आतंकी संगठनों से संबंध के शक में 3 मौलवी गिरफ्तार














