झारखंड वार्ता संवाददाता
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। नगर उंटारी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार की पहल और पुलिस टीम की सतत प्रयासों से एक वर्ष पूर्व गुम हुआ मोबाइल फोन आखिरकार बरामद कर लिया गया। मोबाइल को उसके असली मालिक ओम प्रकाश पाल, पिता राजेंद्र पाल, निवासी ग्राम पिपरी कला, थाना विशुनपुरा को विधिवत सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार, ओम प्रकाश पाल का मोबाइल करीब एक वर्ष पहले नगर उंटारी बस स्टैंड के आसपास कहीं गुम हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी जब मोबाइल का कोई पता नहीं चला, तो उन्होंने नगर उंटारी थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम लगातार मोबाइल की लोकेशन और तकनीकी जानकारी जुटाने में लगी रही।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल की मदद से मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया और उसे भवनाथपुर क्षेत्र से सफलतापूर्वक बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल गुम या चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी में अत्यंत प्रभावी साबित हो रहा है।
उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल चोरी या गुम हो जाता है, तो तुरंत नजदीकी थाना में सूचना दें और सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल पर अपने मोबाइल की जानकारी अपलोड करें। इससे फोन का पता लगाना आसान हो जाता है और बरामदगी की संभावना बढ़ जाती है।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार की पहल से एक वर्ष बाद बरामद हुआ गुम मोबाइल, मालिक को सौंपा गया फोन














