---Advertisement---

मझिआंव: आरके पब्लिक स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस, छात्रों ने सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने का लिया संकल्प

On: October 31, 2025 8:53 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): आर.के. पब्लिक स्कूल, उचरी, मंझिआँव में भारत के लौह पुरुष और प्रथम गृह मंत्री, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रधानाचार्य श्री के. आर. झा एवं अन्य शिक्षकों द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने से हुई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री झा ने अपने संबोधन में सरदार पटेल के देश की एकता और अखंडता में किए गए अतुलनीय योगदान, उनके करिश्माई व्यक्तित्व और अदम्य नेतृत्व क्षमता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई, जिसमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने तथा इस संदेश को समाज में फैलाने का संकल्प लिया गया।

स्कूल के निदेशक, प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं समाजसेवी श्री अलख नाथ पाण्डेय ने अपने संदेश में स्वतंत्रता संग्राम और देश के एकीकरण में सरदार पटेल के असाधारण योगदान को याद किया। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों से सरदार पटेल के आदर्शों और मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी, शिक्षक एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now