मझिआंव (गढ़वा): राष्ट्रीय एकता दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मझिआंव थाना द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक बृज कुमार ने किया। सबसे पहले थाना परिसर में आयोजित समारोह में पुलिस निरीक्षक बृज कुमार, बीडीओ श्रीमती कनक, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी तथा थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके बाद पदाधिकारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने रैली के रूप में ब्लॉक मोड़, बाजार पथ, बस स्टैंड होते हुए बकोइया प्राथमिक विद्यालय तक पैदल मार्च किया और फिर वापस थाना परिसर लौटकर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस निरीक्षक एवं बीडीओ ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन एवं उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
सरदार पटेल जयंती पर राष्ट्रीय एकता रैली: मझिआंव में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, दिया एकता का संदेश













