सिल्ली :- कैनरा बैंक द्वारा संचालित रूडसेट संस्थान सिल्ली में 30 दिवसीय “घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी प्रशिक्षण” का उद्घाटन कैनरा बैंक सिल्ली शाखा की शाखा प्रबंधक श्रीमती नेहा तिर्की ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षुओं को आत्मनिर्भर बनने और कौशल विकास के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने का संदेश दिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से आए 28 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान रूडसेट संस्थान के निदेशक संजीत कुमार ने अपने संदेश में कहा कि संस्थान का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगारोन्मुख बनाना है ताकि वे अपने क्षेत्रों में सफल उद्यमी बन सकें। कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय अनिल कुमार,जगदीश चंद्र महतो, दशरथ कुमार और महेश रुहिदास उपस्थित रहे। सभी प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के महत्व और इसके माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के उपायों के बारे में जानकारी दी।
घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन










