---Advertisement---

बोकारो: पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी को हाइवा ने मारी जोरदार टक्कर, 3 जवान घायल

On: November 5, 2025 3:18 PM
---Advertisement---

बोकारो: जिले के चास थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। गुरुद्वारा रोड के पास तेज रफ्तार हाइवा ने पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस वाहन सड़क पर ही उलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में वाहन में मौजूद तीनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाइवा काफी तेज गति में था और ओवरटेक करने की कोशिश में चालक ने नियंत्रण खो दिया। इसी दौरान उसने पुलिस वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आस-पास के लोग पुलिसकर्मियों की मदद के लिए जुट गए।

सूचना मिलते ही चास थाना प्रभारी सुषमा कुमारी दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हादसा हाइवा चालक की लापरवाही व तेज रफ्तार के कारण हुआ है। पुलिस ने हाइवा को कब्जे में ले लिया है और चालक को गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया है।

इस घटना के चलते कुछ समय के लिए रोड पर यातायात बाधित रहा, हालांकि पुलिस की सहायता से बाद में ट्रैफिक को सामान्य कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने और नियमित चेकिंग बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now