गढ़वा: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सासाराम से राजद प्रत्याशी सत्येंद्र साह को गुरुवार को गढ़वा कोर्ट से जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट से आए अधिवक्ता डॉ. रंजीत सिंह ने अदालत में ठोस तर्कों के आधार पर अपने मुवक्किल की पैरवी की और उन्हें जमानत दिलाने में सफलता हासिल की।
मामला वर्ष 2004 में गढ़वा जिले में हुई एक डकैती से जुड़ा है, जिसमें पुलिस ने सत्येंद्र साह को आरोपी बनाया था। इस प्रकरण में गढ़वा कोर्ट द्वारा पहले लाल वारंट जारी किया गया था। उसी वारंट के आलोक में सासाराम में नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने राजद प्रत्याशी को गिरफ्तार कर गढ़वा पुलिस के हवाले कर दिया था।
गिरफ्तारी के बाद आज गढ़वा कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उन्हें जमानत दे दी। कोर्ट के आदेश के बाद साहू की जेल से रिहाई हो गई है।
जमानत मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए सत्येंद्र साह ने कहा कि “विपक्षियों ने मुझे चुनाव से दूर रखने के लिए 21 साल पुराने मामले में फंसाने की साजिश की थी, लेकिन आज न्याय की जीत हुई है। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था और आज वही भरोसा कायम रहा है। यह जमानत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि मेरे क्षेत्र की जनता की जीत है।”
उन्होंने आगे कहा कि जनता उनके साथ है और वे इस चुनाव में जीत सुनिश्चित करेंगे।
गौरतलब है कि बिहार में इन दिनों विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है। नामांकन के दिन ही राजद प्रत्याशी सत्येंद्र साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर गढ़वा पुलिस को सौंपा था। 2004 के जिस मामले में गिरफ्तारी हुई थी, उसमें अब उन्हें राहत मिल गई है, जिससे राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है।
सासाराम सीट से राजद प्रत्याशी सत्येंद्र साह को मिली जमानत, गढ़वा पुलिस ने किया था अरेस्ट














