---Advertisement---

तेज प्रताप को मिली Y प्लस सिक्योरिटी, बिहार चुनाव के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला

On: November 8, 2025 10:42 PM
---Advertisement---

पटना/नई दिल्ली: बिहार में चुनावी माहौल के बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के मुखिया तेज प्रताप यादव को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। मंत्रालय के आदेश के बाद अब सीआरपीएफ (CRPF) के जवान उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में तेज प्रताप यादव की सुरक्षा स्थिति को लेकर गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी थी। इस रिपोर्ट में संभावित खतरों का उल्लेख किया गया था, जिसके बाद मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा श्रेणी को उन्नत करते हुए Y+ कैटेगरी की मंजूरी दी।

तेज प्रताप यादव ने कुछ समय पहले अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से अपील की थी कि बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और राजनीतिक तनाव को देखते हुए उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा को मजबूत किया जाए। उनका कहना था कि मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था अपर्याप्त है।

उन्होंने मोकामा में दुलार चंद यादव हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा था कि राज्य में हत्या, गोलीबारी और अन्य अपराधों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे न केवल आम जनता बल्कि जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है। तेज प्रताप ने आशंका जताई थी कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते उन्हें निशाना बनाया जा सकता है।

गृह मंत्रालय के फैसले के बाद अब तेज प्रताप यादव को सीआरपीएफ की एक विशेष टीम सुरक्षा कवर देगी। Y+ कैटेगरी की सुरक्षा में करीब 8 से 10 सशस्त्र जवान तैनात रहते हैं, जो चौबीसों घंटे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह फैसला चुनावी मौसम में बेहद अहम है, जब राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हो रही हैं और नेताओं के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now