आरटीआई एक्टिविस्ट कृतिवास मंडल ने जिला परिषद कार्यालय का सच को लाया सामने
18 वर्ष बीत जाने के बाद भी बहरागोड़ा बस टर्मिनल निर्माण कार्य अधूरा जनता के गाढ़ी कमाई का हुआ दुरूपयोग
अब तक एजेंसी को नहीं मिला उपयोगिता प्रमाणपत्र
जमशेदपुर:कृतिवास मंडल के द्वारा जब केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली में बहरागोड़ा बस टर्मिनल निर्माण कार्य की शिकायत दर्ज करवाया गया था तो जांच के क्रम में परत दर परत राज खुलता गया कि निविदा सूचना संख्या 06/2007-2008 कार्यपालक अभियंता का कार्यालय ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल जमशेदपुर के द्वारा बहरागोड़ा में बस टर्मिनल निर्माण कार्य हेतु निविदा निकाली गई थी निविदा में शर्त थी कि बहरागोड़ा में बस टर्मिनल निर्माण कार्य समाप्ति की अवाधि मात्र 01 वर्ष की थी कनिय अभियंता श्री संजय सिंह श्री विद्यानंद प्रसाद सहायक अभियंता श्री रवि सहाय की देख रेख में कार्य प्रारंभ 04/10/2008 में किया गया था।
बहरागोड़ा बस स्टैंड की कुल लंबाई चौड़ाई 6.10 M× 16.80 M कुल रकवा 3.5 एकड़ मौजा पादपुर बहरागोड़ा खाता संख्या 897 प्लॉट संख्या 05 है जिसकी कुल प्रकलित राशि 1,87,78 700 (1करोड 87 लाख 78 हजार 700 ) रुपया मात्र था।
कार्य को नियमानुसार 01 साल के अंदर पूर्ण करने का प्रावधान था लेकिन विडंबना है कि
18 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी जिला परिषद कार्यालय पूर्वी सिंहभूम के द्वारा अब तक बहरागोड़ा बस टर्मिनल निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया गया है और विभाग के द्वारा कोई उपयोगिता प्रमाणपत्र एजेंसी को निर्गत नहीं किया गया है जबकि कार्य की एकरारित राशि 01 करोड़ 87 लाख 78 हजार 700 (18778700 ) रूपए था।
मापी पुस्तकी के अनुसार कार्य का कुल मापी रूपए 1 करोड़ 79 लाख 50 हजार 75 (17950075)
रूपए दर्ज है परन्तु संवेदक को अभी तक 1 करोड़ 66 लाख 50 हजार 424 (16650424) रूपए ही भुगतान किया गया है और शेष 12 लाख 99 हजार 647 (1299647) रूपए भुगतान अभी तक लंबित है।
एकरारनाम के अनुसार कार्य समाप्ति की तिथि 03/10/2009 था नियमानुसार समय वृद्धि की राशि की कटौती विपत्र से की गई है।
आश्चर्य की बात ये भी है कि वर्ष 2014 में तत्कालिक माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा बहरागोड़ा बस टर्मिनल निर्माण की उदघाटन भी किया गया था।
बहरागोड़ा बस टर्मिनल निर्माण कार्य की एक नज़र
1/ कार्य की तकनीकी स्विकृति की तिथि 05.07.2008 देय पदाधिकारी मुख्य अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रक्षेत्र रांची मूल विभाग जल संसाधन झारखंड रांची
2/ कार्य प्रारंभ करने की तिथि 04.10.2008
3/ कार्य समाप्त करने की तिथि 03.10.2009 था
4/ कनिय अभियंता – संजय सिंह और विधानंद सिंह सहायक अभियंता – रवि सहाय
5/ बहरागोड़ा बस टर्मिनल की कुल लंबाई+चौड़ाई 6.10 M×16.80M रकवा 3.5 एकड़
मौजा – पादपुर बहरागोड़ा खाता 897 प्लांट 05
6/ बहरागोड़ा बस टर्मिनल निर्माण कार्य की कुल प्राक्कलित राशि – 1करोड 87लाख 78 हजार 700 रूपए
जिम्मेवार पदाधिकारियों पर विधि सम्मत कार्रवाई किया जाय :कृतिवास मंडल
आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी के जिला सचिव श्री कृतिवास मंडल ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार में मामले को दर्ज करते हुए कहा कि उपरोक्त मामले में पदाधिकारियों पर त्वरित विधि सम्मत कार्रवाई किया जाय तो केन्द्रीय ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के द्वारा उमेश कुमार राम ज्वाइंट डॉयरेक्टर ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार को जांच कर कार्रवाई व जांच प्रतिवेदन भेजने के लिए कहा गया है।










