---Advertisement---

हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 42.5 लाख की अफीम के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

On: November 9, 2025 9:12 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशाखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 8.2 किलो अफीम बरामद की है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 42.5 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने चार अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक को शनिवार देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि मुकुंदगंज स्थित टोयोटा शोरूम के सामने कुछ लोग अफीम की खरीद-बिक्री करने वाले हैं। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थल पर छापा मारा और चारों संदिग्धों- सचिन कुमार, नन्कु ठाकुर, राकेश कुमार मेहता और अनिल दांगी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी के दौरान उनके पास से चार बैग में रखी 8.2 किलो अफीम, चार मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुए। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे चतरा जिले से अफीम लेकर हरियाणा बेचने जा रहे थे।

पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि जिले में नशे के तस्करों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

यह कार्रवाई हजारीबाग पुलिस की नशाखोरी के खिलाफ अब तक की प्रमुख सफलताओं में से एक मानी जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now