जमशेदपुर: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के पूर्व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीच कल जुबानी एनकाउंटर हो गया। जिसमें झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा और पूर्व सीएम चंपई सोरेन पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के बारे में कहा कि उनकी चाल-ढाल से आप सभी परिचित हैं. झामुमो का खा-पीकर मोटा हुआ, अब भाजपा के खेत में हल चला रहा है.
उन्होंने मतदाताओं से भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए अपनी लोकतांत्रिक शक्ति का प्रयोग करने का आग्रह किया और मतदाताओं को “अफवाह फैलाने वालों, खरीद-फरोख्त करने वालों और जाति एवं पंथ के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश करने वाली ताकतों के प्रति आगाह किया।
उक्त बातें सीएम हेमंत सोरेन ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन में धालभूमगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा।
सोरेन ने कहा कि भाजपा वोट मांगने के लिए धनबल और धमकियों का इस्तेमाल कर सकती है, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि “लोकतंत्र में जनता की अदालत से बड़ी कोई अदालत नहीं है।
उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी प्रत्याशी सोमेश सोरेन को मृदुभाषी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमेश को आप सब भारी मतों से जिताइये. झारखंड मुक्ति मोर्चा को राज्य के आदिवासी, मूलवासी, गरीब और पिछड़ों ने मिलकर बनाया है. इसे इतना बड़ा कर दिया है कि इसकी छांव सवा तीन करोड़ जनता को मिल रही है. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और घाटशिला के मौजूदा विधायक तथा झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की अगस्त में हुई मौत का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव एक संवैधानिक दायित्व है जिसका सम्मान किया जाना चाहिए.
दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने धालभूमगढ़ प्रखंड के मोहलीशोल मैदान में शुक्रवार को भाजपा की चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने झामुमो पर हमला बोला. झामुमो पर आदिवासियों को ठगने के आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि झामुमो ने आदिवासियों की जमीन छीनी है. हेमंत सरकार जनता को धोखा देना बंद करे. भाजपा ही झारखंड के असली हित की बात करती है. उन्होंने याद दिलाया कि ओलचिकी भाषा को आठवीं अनुसूची में स्थान दिलाने का श्रेय भी भाजपा सरकार को ही जाता है.
चंपाई ने कहा कि झामुमो सरकार में वृद्धावस्था, विधवा व विकलांग पेंशन भी लगभग बंद है. पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. सभा में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन मुख्य रूप से मौजूद थे।










