जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र में कैनरा बैंक के पास स्थित टाटा कमिंस और टाटा मोटर्स के ठेकेदार एपी सिंह के ऑफिस में दिनदहाड़े हथियार बंद लुटेरों ने तकरीबन 10 लाख रुपए लूटकर हड़कंप मचा दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त रकम लेबर पेमेंट के लिए ऑफिस में दो कर्मचारी बैठे हुए थे। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधी ऑफिस में धमके और पिस्तौल की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लग गई है।
बताया जा रहा है कि सोमवार दिनदहाड़े करीब 2 बजे हथियारबंद 3 लुटेरे बाइक से पहुंचे और स्टाफों को पिस्तौल दिखाकर धमकाया और 10 लाख रुपया लूट कर चलते बने।भागने के दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की।
वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही बिरसानगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और अपराधियों की पहचान में जुटी है।










