नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार की शाम हुए भीषण कार ब्लास्ट मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक बुलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि इस हमले के दोषी आतंकियों और उनके पूरे सिंडिकेट को खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आतंकी नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएं।
सीसीएस बैठक के तुरंत बाद प्रधानमंत्री आवास पर हुई कैबिनेट की विशेष बैठक में भी इस आतंकी हमले को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। कैबिनेट ने इस घटना को जघन्य आतंकवादी हमला घोषित करते हुए इसके खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव पारित किया। बैठक की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी और सभी मंत्रियों ने दो मिनट का मौन रखकर घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि दिल्ली ब्लास्ट को ‘एक्ट ऑफ वॉर’ यानी युद्ध जैसी आतंकी कार्रवाई के रूप में देखा जाएगा। सरकार ने कहा कि इस घटना के पीछे जो भी ताकतें हैं, चाहे वे देश के भीतर हों या बाहर, उन्हें किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा।
बैठक के बाद जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि, “10 नवंबर 2025 की शाम को लाल किले के पास कार विस्फोट के माध्यम से राष्ट्रविरोधी ताकतों ने एक घिनौनी आतंकी साजिश को अंजाम दिया। इस हमले में कई निर्दोष नागरिकों की जान गई और कई अन्य घायल हुए। मंत्रिमंडल इस निरर्थक हिंसा के शिकारों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है।”
कैबिनेट ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और उन चिकित्सा कर्मियों व आपातकालीन दलों की सराहना की जिन्होंने तुरंत राहत और बचाव कार्य किया। साथ ही सरकार ने निर्देश दिया कि इस हमले से जुड़े आतंकी नेटवर्क की पहचान, गिरफ्तारी और जड़ से सफाया करने के लिए केंद्रीय एजेंसियां व राज्य पुलिस मिलकर अभियान चलाएं।
बैठक में यह भी कहा गया कि भारत आतंकवाद के हर रूप और उसकी हर अभिव्यक्ति के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है। किसी भी आतंकी संगठन या उसके समर्थकों को बख्शा नहीं जाएगा।
सरकार ने यह भी बताया कि कई देशों की सरकारों ने भारत के साथ एकजुटता और समर्थन जताया है। केंद्र ने उन सभी मित्र देशों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने दिल्ली विस्फोट की निंदा करते हुए भारत के साथ खड़े होने का संदेश दिया।
इस तरह लाल किला ब्लास्ट को लेकर केंद्र सरकार ने स्पष्ट संकेत दिया है कि इस आतंकी हमले के गुनहगारों को न सिर्फ पकड़ा जाएगा बल्कि इस पूरे नेक्सस को खत्म किया जाएगा।
दिल्ली धमाके को केंद्र सरकार ने माना आतंकी घटना, कैबिनेट में पास हुआ प्रस्ताव














