---Advertisement---

सिल्ली के केसरडीह गांव में ट्रांसफ़ॉर्मर लगा , ग्रामीणों में खुशी

On: November 13, 2025 7:42 AM
---Advertisement---

सिल्ली :- सिल्ली विधानसभा के लोवादाग पंचायत ग्राम केसरडीह में विगत 6 महीना से ग्रामीण अंधेरे में अपना जीवन जी रहे थे। प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से निराश ग्रामीणों ने इसकी सूचना झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष राधिका महतो को दिया प्रखंड अध्यक्ष ने तत्काल विभागीय अधिकारियों से बात करके 25 केवी ट्रांसफॉर्मर दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जिसका आज ग्रामीणों द्वारा उद्घाटन किया गया। वही बिजली चालू होने पर ग्रामीणों में खुशी देखी गई। उद्घाटन कार्यक्रम में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बलराम महतो उर्फ राधिका पूर्व जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा फलहारी महतो के साथ गांव की बुजुर्ग महिला द्वारा फीता काटकर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया जिसमें प्रभा देवी, संतो देवी, शकुंतला देवी, जयंती देवी, भारती देवी तथा ग्रामीणों में गोपाल महतो,भीकोदर महतो, त्रिलोचन महतो, मंटू महतो, दीपक महतो, जयराम महतो, राजाराम महतो, राधारमन महतो, सिदाम महतो, रघुनाथ महतो, कृष्णा महतो, अनुज महतो, नवीन महतो, निलेश महतो, शंभू नाथ, महावीर, प्रभु दास, आयुष तथा अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे ट्रांसफार्मर को सुचारू रूप से चालू करने में बिजली मिस्त्री प्रदुम कुमार रजक चंद्र मोहन महतो एवं जयप्रकाश महतो का अहम योगदान रहा एवं तत्परता दिखाते हुए तत्काल ट्रांसफार्मर को चालू करवाया गया।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now