अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा पंचायत भवन परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं अबुआ आवास योजना के तहत एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पात्र लाभुकों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए तथा कई लाभुकों को नव-निर्मित आवास की चाबियां सौंपकर गृह प्रवेश कराया गया।
कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों, कर्मियों और लाभुकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। इस दौरान प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी, मुखिया प्रमिला देवी, पंचायत समिति सदस्य शांति देवी, प्रखंड आवास समन्वयक निरंजन मिश्रा, पंचायत सहायक भुनेश्वर राम एवं खुश्बू देवी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
पंचायत समिति सदस्य शांति देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना ने गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर दिया है। अब कोई भी गरीब व्यक्ति खुले आसमान के नीचे नहीं सोएगा, यह सरकार का संकल्प है। उन्होंने लाभुकों से आग्रह किया कि वे निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, ताकि आवास लंबे समय तक टिकाऊ रहे।
मुखिया प्रमिला देवी ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में सभी योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है, जिससे ऐसे परिवारों को भी लाभ मिल रहा है जो प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में शामिल नहीं हो पाए थे।
प्रखंड आवास समन्वयक निरंजन मिश्रा ने बताया कि लाभुकों को सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार राशि दी जा रही है और उन्हें समय-समय पर तकनीकी सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर लाभुक सीधे प्रखंड कार्यालय या पंचायत स्तर पर संपर्क कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान जब लाभुकों को स्वीकृति पत्र और आवास की चाबियाँ सौंपी गईं, तो उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। कई लाभुकों ने कहा कि वर्षों से अपने घर का सपना देख रहे थे, जो अब सरकार की योजनाओं से पूरा हो सका है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने केंद्र और राज्य सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की योजनाएँ ग्रामीण विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही हैं।
बिशुनपुरा पंचायत में पीएम आवास योजना के तहत लाभुकों को मिला नया आशियाना














