---Advertisement---

बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 27 लाख के इनामी 6 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

On: November 13, 2025 5:06 PM
---Advertisement---

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस मुठभेड़ में 27 लाख रुपये के इनामी छह कुख्यात नक्सली मारे गए हैं। घटना स्थल से इंसास राइफल, 9 एमएम कार्बाइन, .303 राइफल, विस्फोटक सामग्री और भारी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद किया गया है।

मारे गए नक्सलियों में मद्देड़ एरिया कमेटी प्रभारी DVCM कन्ना उर्फ बुचन्ना और पामेड़ एरिया कमेटी सचिव उर्मिला (जो पापाराव की पत्नी बताई जा रही है) शामिल हैं। दोनों पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था। सुरक्षाबलों का कहना है कि यह कार्रवाई नक्सलियों के पश्चिम और दक्षिण बस्तर डिवीजन के नेटवर्क को बड़ा झटका देने वाली है।

अधिकारियों के मुताबिक, बुचन्ना माओवादियों के अर्बन नेटवर्क को कमांड करता था। उसकी मौत से माओवादियों के शहरों में फैले तंत्र को भी गहरा धक्का लगा है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी है और आसपास के जंगलों में भी सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। बरामद हथियारों और सामग्रियों को जब्त कर लिया गया है।

गौरतलब है कि इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में कुल 259 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें से 230 बस्तर संभाग के सात जिलों (बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव और कांकेंर) में मारे गए हैं। वहीं गरियाबंद जिले में 27 और दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो नक्सली मारे गए हैं।

अधिकारियों ने इसे राज्य में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक बताया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now