गढ़वा: भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने झामुमो पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि “माफिया राज” शब्द सुनकर झामुमो के लोग घबरा गए हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में गढ़वा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि गढ़वा में गरीब जनता को लूटने नहीं दिया जाएगा। इस बयान से झामुमो नेताओं में भारी बेचैनी देखी जा रही है।
रितेश चौबे ने कहा कि यदि माफिया का नाम लेने से झामुमो को बुरा लग रहा है, तो यह साफ है कि उनका झुकाव माफियाओं की ओर है। गढ़वा में पिछले पाँच वर्षों में जो हालात रहे हैं, जनता सब देख चुकी है। अब जब गढ़वा में परिवर्तन हुआ है, तो झामुमो के नेता विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी पर टिप्पणी करने में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी हमेशा गरीब और असहाय लोगों के पक्ष में खड़े रहते हैं, जिसे झामुमो के लोग पचा नहीं पा रहे हैं। झामुमो का हालिया बयान यह साबित करता है कि उनकी सोच माफिया समर्थक है।
रितेश चौबे ने कहा कि झामुमो सरकार में माफिया राज चल रहा है और जनता अब सब कुछ समझ चुकी है। गढ़वा में सत्येन्द्र नाथ तिवारी के नेतृत्व से झामुमो के तथाकथित नेताओं की माफियागीरी पर रोक लग गई है, इसी वजह से वे बौखलाए हुए हैं।
माफिया राज के नाम से झामुमो के लोग घबरा गए हैं : भाजपा













