---Advertisement---

संत माईकल 10+2 स्कूल मूरी में नशीली पदार्थो के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया

On: November 14, 2025 8:46 AM
---Advertisement---

सिल्ली :- संत माईकल 10+2 स्कूल मूरी में नशीली पदार्थो के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें कक्षा नौंवी से बारहवीं तक के छात्र छात्राओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस जागरूकता अभियान में बच्चों ने विभिन्न तरह के नशा से जुड़े समस्याओं को पोस्टर के माध्यम से दर्शाया। इस जागरूकता अभियान में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थीयों ने नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया कि आए दिन कम उम्र के बच्चे कैसे नशा से जुड़ रहे है एवं यह भी संदेश दिया कि नशे के वजह से कैसे उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास प्रभावित हो रहा है साथ ही उनके शिक्षा पर भी प्रभाव डाल रहा है। इस अभियान में विद्यार्थीयों ने विभिन्न प्रकार के नशीली पदार्थो जैसे सिगरेट, तंबाकू, ड्रग्स इत्यादि से होने वाले नुकसान के बारे में विद्यालय के विद्यार्थीओ को अवगत कराया साथ ही यह संदेश भी दिया कि वे इन सब चीजों से दूर रहे। इस अभियान में विद्यालय के निर्देशक राकेश कुमार ने सभी विद्यार्थीओ को उनकी नशा के खिलाफ चलाए गए जागरूकता अभियान की काफी सराहना कि। विद्यालय के प्रधानाचार्य सिo एलo प्रजापति ने इस अभियान के तहत विद्यालय के विद्यार्थीओ को नशे से दूर रहने की नसीहत दी साथ ही नशे से जुड़े नुकसान के बारे में भी अपने विचार साझा किए। इस अभियान में विद्यार्थीओ के साथ – साथ विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now