Delhi Bomb Blast: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए घातक कार विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता मिली है। पश्चिम बंगाल पुलिस के सहयोग से एनआईए की टीम ने शुक्रवार देर शाम उत्तर दिनाजपुर जिले के दालखोला इलाके से फरीदाबाद के अल-फलाह विश्वविद्यालय में एमबीबीएस पढ़ रहा छात्र निसार आलम को गिरफ्तार किया।
लुधियाना में बसे परिवार का दालखोला कनेक्शन
जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, 22 वर्षीय निसार आलम का परिवार कई वर्षों से पंजाब के लुधियाना में रह रहा है। हालांकि, उनका पैतृक घर अब भी दालखोला के कोनाल गांव में स्थित है, जहां उनके रिश्तेदार रहते हैं। आलम अपने परिवार के साथ एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने इस सप्ताह की शुरुआत में दालखोला आया हुआ था।
मोबाइल टावर लोकेशन से मिला सुराग
एनआईए को मामले में आलम की गतिविधियों पर संदेह होने के बाद उसकी मोबाइल लोकेशन को ट्रैक किया गया। लोकेशन दालखोला इलाके में मिलने के बाद एनआईए और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को छापेमारी कर उसे हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तारी के बाद उसे पहले इस्लामपुर पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां कई घंटों तक पूछताछ चली। इसके बाद देर रात उसे सुरक्षा कारणों से सिलीगुड़ी स्थानांतरित किया गया।
सूत्रों का कहना है कि आलम को जल्द ही ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाया जा सकता है, जहाँ मुख्य केस दर्ज है और जांच आगे बढ़ाई जानी है।
स्थानीय ग्रामीणों का दावा – ‘परिवार संपर्क में रहता था’
दालखोला के कोनाल गांव के निवासियों ने बताया कि यद्यपि आलम परिवार वर्षों पहले लुधियाना जा चुका था, लेकिन गांव में रहने वाले संबंधियों से उनका संपर्क लगातार बना हुआ था। स्थानीय लोगों के लिए उसकी गिरफ्तारी चौंकाने वाली रही।
अल-फलाह यूनिवर्सिटी लगातार सुर्खियों में
इस बीच फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय पिछले कई दिनों से आतंकवाद और विस्फोटक बरामदगी से जुड़े मामलों में चर्चा में है। कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय परिसर और उससे जुड़े ठिकानों से विस्फोटक सामग्री की भारी मात्रा बरामद की गई थी।
इसी कड़ी में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट ने देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर ला दिया है। इस भीषण धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।
दिल्ली ब्लास्ट: NIA ने बंगाल से अल-फलाह विश्वविद्यालय के MBBS छात्र को किया गिरफ्तार












