दुमका: जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सीतासाल गांव में 21 वर्षीय विधवा को उसके कथित प्रेमी और उसकी पत्नी ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे पश्चिम बंगाल के बर्दवान मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता माकू मुर्मू पिछले तीन वर्षों से मोंगला देहरी नामक व्यक्ति के साथ रिश्ते में थी। इसी रिश्ते को लेकर तीनों के बीच पिछले कुछ समय से तनाव चल रहा था।
घटना 13 नवंबर की देर शाम की है, जब मोंगला देहरी अपनी पत्नी के साथ सीतासाल गांव स्थित माकू मुर्मू के घर पहुंचा। वहां पहुंचकर देहरी, उसकी पत्नी और पीड़िता के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते तीखी बहस में बदल गई।
कैसे हुआ हमला?
प्राथमिकी में दर्ज शिकायत के अनुसार, विवाद के दौरान मोंगला देहरी और उसकी पत्नी ने घर में रखा पेट्रोल उठाया और उसे माकू मुर्मू पर उड़ेल दिया। इसके बाद दोनों ने उसे आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। आग की लपटों में घिरी पीड़िता चीखती रही, लेकिन हमलावरों ने कोई रहम नहीं दिखाया।
परिजनों और स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
पुलिस की कार्रवाई
शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित लाकड़ा ने बताया कि पीड़िता की मां फूलमणि हंसदा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी मोंगला देहरी को शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पत्नी अभी फरार है, जिसकी खोज में पुलिस दबिश दे रही है।
पुलिस का कहना है कि यह मामला रिश्तों में अविश्वास और विवाद के कारण उत्पन्न हुआ घोर अपराध है। फरार महिला आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
ग्रामीणों में भय और आक्रोश
इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने इस क्रूर वारदात को अकल्पनीय बताया है और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।
दुमका में दिल दहला देने वाली वारदात, प्रेमी ने विधवा प्रेमिका को पेट्रोल डालकर जलाया; हालत नाजुक














