Delhi Bomb Blast Update: दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी सफलता मिली है। एजेंसी ने आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर मोहम्मद को मदद देने के आरोप में उसके प्रमुख सहयोगी आमीर राशिद अली को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।
कश्मीर का रहने वाला है गिरफ्तार आमिर
NIA के मुताबिक पकड़ा गया आमीर राशिद अली जम्मू-कश्मीर के पंपोर के संबूरा इलाके का निवासी है। जांच में सामने आया है कि दिल्ली धमाके में उपयोग की गई कार आमीर के नाम पर पंजीकृत थी। इसी कार में उमर मोहम्मद के साथ मिलकर विस्फोटक सामग्री फिट की गई थी।
कार खरीदने के लिए कुछ महीने पहले दिल्ली आया था आमिर
NIA को पता चला है कि आमीर कुछ महीनों पहले ही विशेष तौर पर दिल्ली पहुंचा था, जहां से उसने धमाके में इस्तेमाल हुई कार खरीदी। इसके बाद इसी वाहन में IED लगाई गई थी। एजेंसी को संदेह है कि कार खरीदने से लेकर बम प्लांट करने तक में आमीर की सक्रिय भूमिका थी।
श्रीनगर में NIA ने मेडिकल बैकग्राउंड वाले कई संदिग्धों को भी रडार पर लिया है। डॉ. अदील, डॉ. मुजम्मिल डॉ. शाहीन से जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है ताकि हमले की पूरी साजिश का खुलासा हो सके।
हरियाणा की MBBS छात्रा प्रियंका शर्मा भी हिरासत में
जांच के दायरे में अब मेडिकल कॉलेजों तक के नाम आ रहे हैं। रविवार को NIA और पुलिस टीम ने GMC अनंतनाग की अंतिम वर्ष की छात्रा डॉ. प्रियंका शर्मा को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। वह हरियाणा के रोहतक की रहने वाली हैं। एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि क्या उनका किसी भी तरह डॉ. अदील या डॉ. उमर से संपर्क या कोई निजी संबंध रहा है। NIA को शक है कि हमले के पीछे एक संगठित मॉड्यूल सक्रिय था, इसलिए आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारी या बड़े खुलासे हो सकते हैं।












