---Advertisement---

कड़ाके की ठंड से सरयू में लोग बेहाल, कंबल और अलाव की व्यवस्था की मांग

On: November 17, 2025 8:10 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारु: सरयू प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को गंभीर रूप से प्रभावित करना शुरू कर दिया है। तापमान में लगातार गिरावट जारी है और स्थिति यह है कि शाम पांच बजते ही ठिठुरना चालू हो जाता है, जिससे लोग आग तापने को मजबूर हो जाते हैं। बच्चों, बुजुर्गों और मजदूर वर्ग के लिए यह ठंड और भी अधिक परेशानियां लेकर आई है। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह और देर शाम की ठिठुरन इतनी तेज होती है कि खुले में रहना मुश्किल हो जाता है।ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक प्रशासन की ओर से न तो अलाव की व्यवस्था की गई है और न ही जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल वितरण शुरू किया गया है। गरीब और असहाय परिवार सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं, क्योंकि उनके पास ठंड से बचाव के पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं हैं।ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से मांग की है कि चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्र, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर तुरंत अलाव की उचित व्यवस्था की जाए। साथ ही ठंड बढ़ने से पहले ही गरीब, बुजुर्ग और जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल वितरण अभियान चलाया जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now