निरंजन प्रसाद
गारु: सरयू प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को गंभीर रूप से प्रभावित करना शुरू कर दिया है। तापमान में लगातार गिरावट जारी है और स्थिति यह है कि शाम पांच बजते ही ठिठुरना चालू हो जाता है, जिससे लोग आग तापने को मजबूर हो जाते हैं। बच्चों, बुजुर्गों और मजदूर वर्ग के लिए यह ठंड और भी अधिक परेशानियां लेकर आई है। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह और देर शाम की ठिठुरन इतनी तेज होती है कि खुले में रहना मुश्किल हो जाता है।ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक प्रशासन की ओर से न तो अलाव की व्यवस्था की गई है और न ही जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल वितरण शुरू किया गया है। गरीब और असहाय परिवार सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं, क्योंकि उनके पास ठंड से बचाव के पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं हैं।ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से मांग की है कि चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्र, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर तुरंत अलाव की उचित व्यवस्था की जाए। साथ ही ठंड बढ़ने से पहले ही गरीब, बुजुर्ग और जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल वितरण अभियान चलाया जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके।
कड़ाके की ठंड से सरयू में लोग बेहाल, कंबल और अलाव की व्यवस्था की मांग













