ChatGPT-X Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ChatGPT की सेवाएँ सोमवार शाम करीब 5 बजे से भारत सहित दुनिया के कई देशों में अचानक बाधित हो गईं। यूजर्स को लॉगिन, साइनअप, पोस्ट करने, फीड लोड करने और प्रीमियम फीचर्स तक पहुँचने में दिक्कतें आ रही हैं। कई लोगों ने शिकायत की कि न तो वे पोस्ट कर पा रहे हैं और न ही नई सामग्री दिखाई दे रही है।
इस दौरान तकनीकी खराबियों की जानकारी देने वाली वेबसाइट DownDetector भी काम करना बंद हो गई, जिससे दुनिया भर में आउटेज की वास्तविक स्थिति जानना मुश्किल हो गया। तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार, समस्या का मूल कारण Flare नेटवर्क में आई बड़ी खराबी बताई जा रही है, जिसकी वजह से कई ग्लोबल सर्विसेज एक साथ प्रभावित हुईं।
क्या-क्या सेवाएँ प्रभावित हुईं?
• X पर लॉगिन और पोस्ट करना
• फीड लोड नहीं होना
• डीएम, नोटिफिकेशन सेक्शन लोड नहीं हो रहा
• ChatGPT पर रिस्पॉन्स जनरेट न होना
• साइनइन, साइनअप और API उपयोग ठप
• प्रीमियम फीचर्स तक पहुंच बाधित
यूजर्स ने दूसरे प्लेटफॉर्म पर जताई नाराज़गी
जिन यूजर्स की X तक पहुँच नहीं हो पाई, उन्होंने इंस्टाग्राम, फेसबुक और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर अपनी समस्या साझा की। कई देशों से रियल टाइम शिकायतें सामने आईं, लेकिन डाउनडिटेक्टर बंद होने के कारण व्यापक डेटा उपलब्ध नहीं हो सका।
विशेषज्ञ क्या कह रहे हैं?
साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि यह “नेटवर्क-लेवल आउटेज” है, जो किसी बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर स्तर के बग या सर्वर क्रैश की ओर संकेत करता है। चूंकि Flare नेटवर्क कई वैश्विक वेबसाइटों को सपोर्ट करता है, उसका बंद होना कई प्लेटफॉर्म्स के एक साथ डाउन होने का कारण बना।
अभी क्या स्थिति है?
कंपनियों की ओर से अभी किसी भी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। तकनीकी टीमें समस्या को ठीक करने में जुटी हैं और उम्मीद है कि जल्द ही सेवाएँ बहाल हो जाएंगी।
दुनियाभर में X और ChatGPT डाउन, सर्वर डाउन की जानकारी देने वाली वेबसाइट DownDetector भी हुई बंद











