रोहित रंजन
रमना (गढ़वा): राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड अंतर्गत गम्हरिया पंचायत भवन परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिप अध्यक्ष शांति देवी, जिला कृषि पदाधिकारी खुशबू कुमारी, बीडीओ विकास पांडे, प्रमुख करुणा सोनी, बीस सूत्री अध्यक्ष मंसूर अंसारी, मुखिया पानपती देवी, विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा एवं सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी खुशबू कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनहित को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ताकि लोगों की समस्याओं का त्वरित निपटारा हो सके। उन्होंने अधिक से अधिक ग्रामीणों से कैंप का लाभ उठाने की अपील की।
जिप अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। वहीं प्रमुख करुणा सोनी ने सरकार की इस पहल को सराहनीय बताया।
बीडीओ विकास पांडे ने बताया कि कैंप में विभिन्न विभागों द्वारा सभी तरह की समस्याओं से संबंधित आवेदनों को स्वीकार किया जा रहा है तथा प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निष्पादन कराया जाएगा। विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दूरदर्शिता का परिणाम है कि ग्रामीणों को उनके द्वार पर ही सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
कार्यक्रम में प्रखंड सहायक राहुल कुमार, आदर्श टोप्पो, बीपीओ संतोष कुमार, जेई मंदिश प्रसाद, अनुज चंद्रवंशी, मनरेगा ऑपरेटर आनंद केशरी, रोजगार सेवक अनिल दास, मुखिया पति जसवंत पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।














