---Advertisement---

गढ़वा में ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ की व्यापक शुरुआत, योजनाओं का लाभ पाने को उमड़ी भीड़

On: November 21, 2025 8:03 PM
---Advertisement---

गढ़वा: झारखंड राज्य के रजत पर्व के अवसर पर जनहित और सुशासन को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में आपकी योजना– आपकी सरकार– आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह का भव्य शुभारंभ चिनियां प्रखंड के बरवाडीह पंचायत में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेश यादव द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।



कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉलों का उपायुक्त ने निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को जनहित से जुड़े कार्यों को और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए।

लाभुकों से सीधा संवाद, त्वरित समस्याओं का समाधान

शिविर में पहुंचे लाभुकों से उपायुक्त ने सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और तत्काल समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस पहल ने जनता में नई ऊर्जा और विश्वास का संचार किया।

अन्नप्राशन एवं गोद भराई रस्म का आयोजन

मौके पर अन्नप्राशन और गोद भराई जैसी मंगल रस्मों का आयोजन भी हर्षोल्लास के साथ किया गया, जो मां-शिशु के स्वास्थ्य, सम्मान और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय कदम है।


प्रज्ञा केंद्र में अनियमितता पर कठोर कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त जब बरवाडीह पंचायत भवन स्थित प्रज्ञा केंद्र पहुंचे, तो वहाँ शुल्क विवरणी प्रदर्शित नहीं पाई गई। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल केंद्र का कोड रद्द कर दिया। साथ ही सीएससी मैनेजर कौशल कुमार और मनीष कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया।

जिलेभर में जोरदार सहभागिता

गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर, मझिआंव, केतार, सगमा, रमना, रंका सहित सभी प्रखंडों, नगर परिषदों और पंचायतों में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। हर जगह योजनाओं का लाभ लेने और आवेदन करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। कई योग्य लाभुकों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया गया।

उपायुक्त श्री यादव ने सेवा का अधिकार सप्ताह की महत्ता पर मीडिया से भी बातचीत की और कार्यक्रम को जनता के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

जनकल्याण और सुशासन की दिशा में मजबूत कदम

आपकी योजना– आपकी सरकार– आपके द्वार कार्यक्रम ने शासन को जनता के द्वार तक पहुँचाने के लक्ष्य को नई गति दी है।
सेवा का अधिकार सप्ताह के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ पारदर्शी, सरल और समयबद्ध सेवाएं मिल रही हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now