AUS vs ENG, 1st Ashes Test: एशेज 2025-26 सीरीज की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार जीत के साथ की है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान टीम ने इंग्लैंड को 8 विकेट से मात देकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। यह मुकाबला सिर्फ दो दिनों में खत्म हो गया, जो हाल के वर्षों में सबसे तेज़ी से समाप्त होने वाले टेस्ट मैचों में शामिल हो गया है।
ट्रेविस हेड: मैच का गेम-चेंजर
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने इस मैच में ऐसा तूफान मचाया कि इंग्लैंड के गेंदबाजों के पास जवाब ही नहीं बचा। चौथी पारी में 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हेड ने सिर्फ 69 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया। यह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से चौथा सबसे तेज शतक और टेस्ट इतिहास में चेज करते हुए सबसे तेज शतक है।
हेड 83 गेंद में 123 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनकी पारी में शामिल थे 16 चौके और 4 छक्के।
उनके साथ जैक वेदराल्ड ने 23 रन जोड़े, जबकि लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्नस लाबुशेन ने 51 रनों की जरूरी अर्धशतकीय पारी खेलकर वापसी के संकेत दिए।
मैच का हाल- पहले तीन दिन में गेंदबाजों का दबदबा, चौथे में बैटिंग तूफान
पहले तीन पारियों में मैच पूरी तरह गेंदबाजों के नाम रहा:
इंग्लैंड की पहली पारी – 172 रन
इंग्लैंड के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक के सामने टिक नहीं पाए और सिर्फ 172 पर ढेर हो गए।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी – 132 रन
जवाब में इंग्लिश गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की। एंडरसन, वुड और रॉबिन्सन ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को केवल 132 पर समेट दिया।
यहां से इंग्लैंड को 40 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली।
इंग्लैंड की दूसरी पारी – 164 रन
दूसरी पारी में भी इंग्लिश बल्लेबाज बड़े स्कोर खड़ा नहीं कर सके और पूरी टीम 164 पर आउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा गया जो पिच के रुख को देखते हुए बेहद चुनौतीपूर्ण था।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी – 206/2
लेकिन ट्रेविस हेड की विस्फोटक बल्लेबाज़ी ने खेल का रुख पलट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से मैच जीतकर इंग्लैंड की उम्मीदें धराशायी कर दीं।
सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ठोस बढ़त
इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है।
सीरीज का दूसरा टेस्ट इंग्लैंड के लिए ‘करो या मरो’ जैसा होने वाला है, जबकि ऑस्ट्रेलिया आत्मविश्वास से लबरेज है।
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में 8 विकेट से रौंदा, 2 दिन में खत्म हुआ मैच; ट्रेविस हेड ने मचाया कोहराम














