---Advertisement---

मझिआंव: प्रतिभा खोज परीक्षा में जिला द्वितीय टॉपर प्रिंस कुमार को विद्यालय ने किया सम्मानित

On: November 22, 2025 4:35 PM
---Advertisement---

मझिआंव: आर.के. पब्लिक स्कूल, उचरी मझिआंव में आज विशेष प्रार्थना सभा के दौरान पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कक्षा 6 ‘बी’ के छात्र प्रिंस कुमार मिश्रा को 31 अगस्त 2025 को आयोजित 21वीं जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।


समारोह के दौरान प्रधानाचार्य श्री के.आर. झा ने प्रिंस को ट्रॉफी, प्रशंसा प्रमाण पत्र और 3,000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने प्रिंस को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि छात्र ऐसे प्रतियोगिताओं में रुचि, उत्साह और पूरी तैयारी के साथ भाग लें, जिससे सफलता निश्चित रूप से मिलती है।

आर.के. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन, प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं समाजसेवी ने अपने संदेश में प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रिंस कुमार मिश्रा, उनके माता-पिता और शिक्षकों को बधाई दी तथा स्कूल द्वारा निरंतर ऐसी गतिविधियाँ आयोजित करने की सराहना की।

इस अवसर पर श्री राजेश कुमार पाण्डेय, श्री रूपेश कुमार पाण्डेय, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ और विद्यार्थी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now