गढ़वा: जिले में मेराल प्रखंड क्षेत्र स्थित एम.जी. कंस्ट्रक्शन अलवानी मेराल द्वारा आज मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। कार्यक्रम में गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव एवं अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय पाण्डेय स्वयं मौजूद रहे और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने कहा कि रक्तदान एक महादान है और इससे हर वर्ष हजारों लोगों की जान बचती है। उन्होंने एम.जी. कंस्ट्रक्शन प्रबंधन को इस सराहनीय पहल के लिए धन्यवाद दिया। वहीं एसडीएम संजय पाण्डेय ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा टीम की निगरानी में रक्त संग्रह का कार्य किया गया। शिविर में युवाओं, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन समिति ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे।
अंत में प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर उनके योगदान की सराहना की।
मेराल में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में उमड़ी भीड़, डीसी और एसडीएम ने बढ़ाया रक्तदाताओं का हौसला












