---Advertisement---

चचेरिया में भीषण आग से दो घर व दुकानों में 15 लाख का संपत्ति जलकर राख, पीड़ितों ने लगाई साजिश में आग लगाने का आरोप

On: November 23, 2025 12:27 PM
---Advertisement---

दमकल की तीन गाड़ियों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू, लाखों की संपत्ति स्वाहा

झारखंड वार्ता संवाददाता

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के चचेरिया स्थित बीएसएनएल टॉवर के पास शनिवार की अहले सुबह करीब 2:00 बजे लगी भीषण आग ने दो घर और दो दुकानों को पूरी तरह राख में बदल दिया। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि घरों व दुकानों में रखा करीब 15-17 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति देखते ही देखते चंद मिनटों में स्वाहा हो गया।

कैसे फैली आग? दमकल टीम भी हुई परेशान

सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और तुरंत इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को तुरंत सूचित किया। प्रारंभिक दमकल गाड़ी पहुंची, लेकिन दुकानों में रखे पेट्रोल और डीजल ने आग को और भयावह बना दिया। एक दमकल गाड़ी का पूरा पानी समाप्त हो जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। स्थिति बिगड़ते देख थाना प्रभारी ने गढ़वा मुख्यालय से अतिरिक्त दो दमकल गाड़ियां मंगवाईं। करीब 4–5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया। लेकिन तब तक दोनों घरों और दुकानों का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

जानकारी के अनुसार आग एनएच–75 किनारे स्थित चचेरिया निवासी विक्की कुमार और राजेश कुमार पपली के मकान में लगी। राजेश कुमार के घर में किराए पर चल रही चचेरिया निवासी रवि कुमार दास की साइकिल दुकान भी पूरी तरह जल गई। वहीं विक्की कुमार की दुकान में बिक्री के लिए रखा पेट्रोल व डीजल भी आग की तेज़ी का बड़ा कारण बना। पेट्रोल-डीजल होने से आग कुछ ही मिनटों में पूरे घर में फैल गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

अधिकारियों की प्रतिक्रिया

अग्निशमन विभाग के एसआई विमल सोरेन ने बताया कि दुकान में मौजूद पेट्रोल-डीजल के कारण आग तेजी से फैल गई और इसे बुझाने में टीम को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि दुकान में बड़ी मात्रा में डीज़ल और पेट्रोल भंडारित था, जिसके कारण आग ने बेहद तेज़ी से विकराल रूप ले लिया। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है, लेकिन पीड़ितों द्वारा लगाए गए आरोपों को भी गंभीरता से लिया जा रहा है। सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है और यदि कोई साजिश सामने आती है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

पीड़ित विक्की कुमार ने बताया कि लगाया आगजनी का आरोप

आग लगने से सबसे ज्यादा नुकसान चचेरिया निवासी विक्की कुमार और राजेश कुमार के घर में किराए पर रवि कुमार दास के साइकिल दुकान को हुआ। घटना के संबंध में विक्की कुमार ने बताया कि आग लगने से लगभग 6 लाख रुपए नकद, ज्वेलरी, कपड़े, खाद्य सामग्री, दो बाइक, और अन्य घरेलू वस्तुओं को पूरी तरह जलकर राख हो गया। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि उनके घर के समीप स्थित उनके चचेरे भाई ऋतिक कुमार और राहुल कुमार से कुछ दिन पहले जमीन ऑनलाइन कराने को लेकर विवाद हुआ था। उनका आरोप है कि दोनों भाइयों ने मेरी जमीन अपने नाम से ऑनलाइन करा ली थी। इसी को लेकर पहले मारपीट भी हुई थी। मुझे पूरा यकीन है कि लड़ाई-झगड़े की वजह से ही उन्होंने मेरे घर में आग लगाई है। उन्होंने प्रशासन की पूरे मामले की छानबीन कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

राजेश कुमार के मकान में किराए पर चल रहे रवि कुमार दास की साइकिल दुकान भी आग की चपेट में आ गई। रवि दास ने बताया कि उन्होंने समूह से लोन लेकर 4 से 5 लाख रुपये का माल रखा था, जिसमें साइकिल, टायर-ट्यूब, खिलौने और अन्य जरूरी सामान थे। उन्होंने कहा अब मेरे पास कोई सहारा नहीं बचा है। पूरी दुकान जल गई। प्रशासन से मदद की गुहार है।

लोगों की भीड़ उमड़ी, पीड़ित परिवारों का रो-रो कर हाल बेहाल

अग्निकांड की खबर मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जुट गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई घर के अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर पाया।जब आग बुझी तो पीड़ित महिलाओं की चीख-पुकार ने पूरे माहौल को गमगीन कर दिया। घरों का ढांचा राख में तब्दील हो चुका था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से शीघ्र मुआवजा और न्याय की मांग की है।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही अंचल पदाधिकारी विकास सिंह और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के बाद श्री बंशीधर नगर में जश्न, आतिशबाजी से गुंजा माहौल

20 वर्षों से फरार 5 वारंटी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई — थाना प्रभारी बोले : कानून का हाथ लंबा, अपराधी कभी नहीं बचता

पलामू आईजी ने परिवार संग श्री बंशीधर मंदिर में किया दर्शन-पूजन

नगर ऊंटारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दर्जनों वाहन जप्त — हेलमेट अनिवार्य, उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई: उपेंद्र कुमार

श्री बंशीधर नगर में भाजपा ने मनाया बिहार जीत का जश्न: जमकर किए आतिशबाजी और बांटी मिठाइयां, पूर्व मंत्री रामचंद्र बोले- बिहार से लालू और पप्पू गायब

श्री बंशीधर नगर में चोरों का आतंक, एक ही रात में पांच दुकानों में बड़ी चोरी, व्यापारियों में दहशत