---Advertisement---

चाईबासा: सुमित सिंह यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी मदन शर्मा गिरफ्तार, हथियार सप्लायर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

On: November 23, 2025 5:39 PM
---Advertisement---

चाईबासा: चाईबासा पुलिस ने बहुचर्चित सुमित सिंह यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी और कुख्यात अपराधी मदन शर्मा को दबोचकर बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर गठित विशेष टीम ने रविवार को एक सटीक कार्रवाई में उसे अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात भी स्वीकार कर ली है। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में हथियार सप्लाई करने वाले मारकण्डेय सिंह कुन्टिया को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इस तरह हुई गिरफ्तारी

सदर एसडीपीओ बहावन टूटी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को इनपुट मिला था कि हत्या मामले में फरार चल रहा मदन शर्मा सिंहपोखरिया से महुलसाई इलाके में हथियारों के साथ मोटरसाइकिल पर घूम रहा है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एक विशेष टीम का गठन किया गया और इलाके में छापेमारी शुरू की गई। टीम ने टेकराहातु खदान के पास घेराबंदी कर मदन शर्मा को पकड़ लिया।

बरामदगी

तलाशी में उसके पास से दो देसी कट्टा, एक सिक्सर और 13 जिंदा गोलियां बरामद किए गए। हथियारों के संबंध में कोई वैध कागजात न मिलने पर पुलिस ने सभी हथियारों को जब्त कर लिया।

पूछताछ में उगला राज

पूछताछ में मदन शर्मा ने हथियार सप्लाई करने वाले मारकण्डेय सिंह कुन्टिया का नाम बताया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे भी छापेमारी में गिरफ्तार कर लिया। मारकण्डेय ने भी अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

हत्या का बदला था मकसद

डीएसपी ने बताया कि मदन शर्मा ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 13 जुलाई 2025 को न्यू कॉलोनी नीमडीह में सुमित सिंह यादव की हत्या की थी। मदन के मुताबिक वर्ष 2022 में सुमित ने पुलिस की सहायता कर उसे जय किशन पिगुवा हत्याकांड में गिरफ्तार करवाया था, जिससे वह रंजिश पाल बैठा था। जेल से आने के बाद उसने सुमित की हत्या की साजिश रची थी।

अपराध का लंबा रिकॉर्ड

पुलिस के अनुसार दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। हत्याकांड में शामिल अन्य सभी अपराधी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।

न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी

पूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now