---Advertisement---

टाटानगर से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, यात्रा पर निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट

On: November 24, 2025 3:47 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे ने विकास कार्यों और तकनीकी कारणों के मद्देनज़र कई पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में रेलवे द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। ट्रेनों के रद्द रहने से जमशेदपुर व आसपास के इलाकों के यात्रियों को अगले कुछ दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

24 नवंबर से 27 नवंबर तक 19 ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद

रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार 24 नवंबर 2025 से 27 नवंबर 2025 तक कुल 19 पैसेंजर एवं मेमू ट्रेनों को रद्द किया गया है।
टाटानगर से राउरकेला, बादामपहाड़, गुवा, बरकाकाना और हटिया के बीच चलने वाली अधिकांश ट्रेनों का संचालन इस अवधि में नहीं होगा। इसी दौरान पुरुलिया-जगन्नाथपुर मेमू सेवा भी तीन दिनों के लिए बंद रहेगी।

कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द? (दिनवार सूची)

25, 26 और 27 नवंबर को रद्द

राउरकेला–झारसुगुड़ा मेमू (68029-68030)

झारसुगुड़ा–संबलपुर मेमू (68033-68034)

टाटा–बरौनी मेमू (68125-68126)

टाटा–बरकाकाना मेमू (68085-68086)

टाटा–बादामपहाड़ मेमू

झाड़ग्राम–पुरुलिया पैसेंजर

राउरकेला–टाटानगर–राउरकेला मेमू (68044-68043)

टाटा–बदामपहाड़–टाटा मेमू (68133-68134)


25 और 26 नवंबर को रद्द

चक्रधरपुर–राउरकेला–चक्रधरपुर मेमू

बिरमित्रापुर–बरसुन–बिरमित्रापुर पैसेंजर

हटिया–राउरकेला पैसेंजर

टाटा–गुवा–टाटा


26 और 27 नवंबर को रद्द

चाकुलिया–टाटा मेमू

टाटा–हटिया मेमू


24, 25 और 26 नवंबर को रद्द

टाटा–चाईबासा मेमू


25, 26 और 27 नवंबर को रद्द

चाईबासा–टाटा मेमू

राउरकेला–हटिया पैसेंजर


अतिरिक्त रद्द ट्रेनें (अन्य तिथियां)

बिहार एक्सप्रेस: 29 नवंबर, 6 दिसंबर और 13 दिसंबर को रद्द रहेगी।


कारण स्पष्ट नहीं, यात्रियों में संशय

रेलवे ने ट्रेनों के रद्द किए जाने का कारण स्पष्ट रूप से साझा नहीं किया है। वहीं, आईआरसीटीसी पोर्टल पर इन ट्रेनों की पोजिशन रद्द दिख रही है। ऐसे में यात्रियों को यात्रा योजना बनाने में परेशानी हो रही है।

यात्रियों के लिए सलाह

यात्रा से पहले आईआरसीटीसी या रेलवे हेल्पलाइन पर ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें। भीड़भाड़ से बचने के लिए विकल्प के तौर पर एक्सप्रेस या अन्य उपलब्ध ट्रेनें देखें।

यह अस्थायी रोक विकास कार्यों के पूरा होने पर हटाई जाएगी। रेलवे ने यात्रियों से सहयोग और समझ की अपील की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now