रांची: झारखण्ड सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” के तहत आज राँची जिले के विभिन्न प्रखंडों की पंचायतों में व्यापक स्तर पर शिविरों का आयोजन किया गया। इस क्रम में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री नामकुम प्रखंड के हाहाप पंचायत में आयोजित शिविर में शामिल हुए तथा लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं की परिसंपत्तियों का वितरण किया।

शिविर में उप विकास आयुक्त श्री सौरभ भुवनिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी नामकुम श्री विजय कुमार, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि श्री मुक्तिनाथ मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि श्री एतवा मुंडा, प्रमुख श्रीमती आशा कच्छप, मुखिया श्रीमती नाने कच्छप सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

प्रशासन जनता के द्वार पर
उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से प्रशासनिक तंत्र स्वयं पंचायत स्तर पर जनता के मध्य पहुँच रहा है। उन्होंने कहा, “सरकार का तंत्र आपके द्वार आएगा, आपकी समस्याओं को सुनेगा और त्वरित समाधान का प्रयास करेगा। यह तभी संभव है जब सभी की सक्रिय सहभागिता हो।”
उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उनके कार्यों के निष्पादन के लिए सदैव तत्पर हैं। उन्होंने बताया कि पहले से आवेदन कर चुके आवेदकों को जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र सहित आवश्यक दस्तावेज मौके पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत परिसंपत्तियों का वितरण भी निरंतर किया जा रहा है।
योजनाओं की विस्तृत जानकारी
उपायुक्त ने शिविर में उपस्थित लोगों को गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, ग्राम गाड़ी योजना, मनरेगा सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा आवेदन प्रक्रिया से अवगत कराया।
ऑन-द-स्पॉट परिसंपत्ति वितरण
शिविर में उपायुक्त एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा निम्न परिसंपत्तियों का वितरण किया गया:
सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था/निर्बलजन/विधवा) के स्वीकृति पत्र
सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत धोती-साड़ी
दाखिल-खारिज शुद्धि पत्र एवं अन्य स्वीकृति पत्र
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि झारखण्ड सरकार की सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र लाभुकों तक पहुँचे ताकि वे इन योजनाओं का उपयोग कर स्वयं एवं अपने परिवार को सशक्त बना सकें।
प्रशासन का लक्ष्य- कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे
उपायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार की जन-केंद्रित सोच का जीवंत उदाहरण है और प्रशासन का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
अन्नप्राशन एवं गोद भराई रस्म संपन्न
हाहाप पंचायत में आयोजित शिविर में उपायुक्त ने मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक नवजात शिशु का अन्नप्राशन संस्कार कराया एवं उसे स्वयं खीर खिलाई। साथ ही एक गर्भवती महिला की गोद भराई रस्म भी पारंपरिक विधि-विधान से संपन्न कराई। इस अवसर पर महिला को पौष्टिक आहार किट एवं मातृत्व सुरक्षा सामग्री प्रदान की गई।
उपायुक्त ने कहा, “राज्य सरकार माँ और बच्चे के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। अन्नप्राशन और गोद भराई जैसे पारंपरिक संस्कारों को सरकारी कार्यक्रमों से जोड़कर हम पोषण एवं स्वास्थ्य का संदेश जन-जन तक पहुँचा रहे हैं।”
शिविरों का अधिकतम लाभ उठाने की अपील
उप विकास आयुक्त श्री सौरभ भुवनिया ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे शिविरों में पहुँचकर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि अधिकांश शिकायतों का समाधान स्थल पर ही कर दिया जाता है। जिन मामलों का तत्काल निपटारा संभव नहीं होता, उन्हें समयबद्ध समाधान हेतु संबंधित विभागों को भेजा जाता है।
उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और अपनी समस्याएँ निर्भीक होकर अधिकारियों के समक्ष रखें।














