सिल्ली: सिल्ली थाना अंतर्गत हजाम निवासी नबोकुंजो महतो के एक मवेशी की मौत वज्रपात से हो गई।किसान नबोकुंजो महतो ने बताया गुरुवार दोपहर जानवर को चरा रहा था तभी अचानक बिजली कड़की और वज्रपात होने से जानवर की मौत हो गई मैं एक आशय गरीब किसान हूं ।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया गंगा नारायण सिंह मुंडा, एवं चौधरी महतो घटनास्थल पहुंचे। मुखिया गंगा नारायण सिंह मुंडा ने स्थानीय प्रशासन से किसान को उचित मुआवजा देने की मांग की है।