---Advertisement---

दुमका: जसीडीह-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे, मची अफरातफरी

On: November 27, 2025 5:35 PM
---Advertisement---

Train Accident: दुमका रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार दोपहर एक बड़ी रेल दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई। रामपुरहाट से जसीडीह जा रही पैसेंजर ट्रेन (संख्या 63081) जब दुमका स्टेशन से कुछ ही दूरी पर थी, तभी अचानक उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना इतनी अचानक हुई कि यात्रियों में अफरातफरी फैल गई, हालांकि ट्रेन की रफ्तार कम होने के कारण किसी बड़ी जनहानि से बचाव हो गया।

ओएचई पोल भी क्षतिग्रस्त, बिजली आपूर्ति बाधित

पटरी से उतरने के बाद एक डिब्बा झटका खाकर पास के ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) पोल से टकरा गया, जिससे विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते इस सेक्शन में ट्रैक की बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी, और ट्रेन संचालन ठप हो गया।

घायल का कोई मामला नहीं, सभी यात्री सुरक्षित

रेल अधिकारियों के अनुसार, अब तक किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। ट्रेन की स्पीड सामान्य से काफी कम थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

अधिकारियों ने संभाली कमान, तकनीकी टीम मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन प्रबंधक ने वरीय अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद रेलवे की तकनीकी टीम और ट्रैक फिटिंग यूनिट मौके पर पहुंच गई।
राहत कार्य शुरू कर दिया गया है और क्षतिग्रस्त ओएचई पोल की मरम्मत भी की जा रही है।

रूट पर आवागमन प्रभावित, कई ट्रेनें रोकी गईं

दुमका रेलखंड पर इस दुर्घटना का सीधा असर ट्रेन संचालन पर पड़ा है। कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया है तथा कुछ को डायवर्ट किए जाने की तैयारी है।

ट्रैक में तकनीकी खराबी की आशंका

प्रारंभिक जांच में ट्रैक की तकनीकी खराबी या संरेखण (Alignment) में समस्या की आशंका सामने आई है।
हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सटीक कारण जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now